रायगढ़ से लगभग 40 किलोमीटर व न्यू निर्मित सक्ती जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर की दुरी पर बोतल्दा में स्थित है, बोतल्दा पहाड़ व जलप्रपात, जो रायगढ़ जिला और जांजगीर चाम्पा जिले वासियों के लिए प्रमुख पिकनिक सपोर्ट में से एक है।
यहा आपको उच्चे - उच्चे पहाड़ बड़े - बड़े पेड़ व बहते पानी के साथ दो मजे करने योग्य उचे जलप्रपात देखने को मिल जायेंगे, जहा आप अपने परिवार के साथ काफी आनंद का अनुभव कर सकते है, यहा आप खाना बना के खा सकते है, खाना घर से लाकर अपनी इक्छा अनुसार कही भी बैठकर खा सकते है। यह जगह शहर से दूर काफी शांत है आपको यहा शांति का अनुभव होगा लेकिन अगर आप ऐसे दिन मे यहा पिकनिक मनाने आते है जब कोई त्यौहार हो या कोई ऐसा दिन जब लोग पिकनिक मनाने का प्लान ज्यादा मनाते है तब यहा आपको अधिक भीड़ देखने को मिलेगी और भीड़ हो भी क्यों ना आखिर जगह इतनी खुबसूरत जो है की लोग पिकनिक मनाने बहते झरनो में नहाने के लिए हमेशा उत्साहित रहते है
यहा खाली दिनों में आपको ज्यादा लोग देखने को नही मिलते है तो आप यहा पिकनिक मना सकते है, लेकिन अगर आप जब लोग ज्यादा पिकनिक मनाने जाते है ऐसे दिन में यहा आते है तो भीड़ के चलते आपको पास में कही खेत या पेड़ के निचे या पहाड़ ऊपर जगह आसानी से मिल जाएगी लेकिन जहा 8 से 10 लोग मना सकते है वह जगह झरने के पास है और काफी साफ भी तो अगर आप वहा पिकनिक मनाना चाहते है तो आपको सुबह जल्दी आना होगा, अगर आप खाना घर से या होटल से लाते है तो आप कही भी बैठकर खा सकते है यहा तक की झरने को देखते देखते झरने के पास भी
बोतल्दा पिकनिक स्पॉट छुट्टी मनाने के लिए पिकनिक मनाने के लिए बहुत अच्छी जगह है क्योकि जैसे के हमने कहा है की यहा आपको सब कुछ देखने को मिल जायेगा जैसे उचे पहाड़ लम्बे पेड़ बहते झरने और घने जंगल सा माहोल हालाकि यह जगह जंगल की तरह सुनसान नही है और न ही शहर की तरह भीड़ और न ही कोई गाँव की बस्ती इन पहाड़ो से जुडी है हा पर पास में ही गाँव है, जिसके चलते आसपास के लोग यहा आपको खेती करते नजर आ जायेंगे तो सुरक्षा के लिहाज से यह जहग तो बिलकुल सही है, अगर बात सुरक्षा की आ ही गयी है तो मुझे एक बात याद आ रही है के जब हमने वहा जाने को रोड़ से अंदर अपनी गाड़ी मोडी तो वहा बॉस का बेरियर लगा हुआ था जहा हमसे कुछ पैसे लिए गये सायद स्थानीय शासन देख रेख साफ सफाई के लिए पैसे लेती होगी क्योकि एक टिकट काटने वाला था और उसके साथ पुलिस जिन्होंने अपने फ़ोन के कैमरे से हमारी तो नही पर हमारे पास खड़ी एक बाइक जिसमे 4 लोग सवार थे उसकी तस्वीर क्लिक की ऐसा उन्होनो क्यों किया अब ये तो हमें पता नही हमने पूछना चाहा पर उस वक्त पूछना हमें सही नहीं लगा तो सोचा रहने देते है और हम लगभग 200 मीटर की दुरी तय करके पहुच गये हमारी मजिल बोतल्दा पहाड़ (अटल रॉक गार्डन)
बोतल्दा पहाड़ व जलप्रपात (अटल रॉक गार्डन) कैसे पहुंचे:
सड़क मार्ग - बोतल्दा पहाड़ व जलप्रपात (अटल रॉक गार्डन) तक पहुंचने के लिए पक्की सड़क आपको आसानी से मिल जायेगी जिससे आप अपने वाहनों के माध्यम से पहुंच सकते हैं। यह रायगढ़ जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर व न्यू निर्मित सक्ती जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है
रेल मार्ग - बोतल्दा पहाड़ व जलप्रपात (अटल रॉक गार्डन) से सबसे निकतम रेलवे स्टेशन है, सक्ती रेलवे स्टेशन जिसकी दुरी लगभग 20 किलोमीटर है |
हवाई मार्ग - बोतल्दा पहाड़ व जलप्रपात (अटल रॉक गार्डन) से सबसे निकटतम हवाई अड्डा है, बिलासपुर हवाई अड्डा है जिसकी दूरी लगभग 120 किलोमीटर...
Read moreIt's a lovely place to visit. Not quite suitable for family as of now, many bachelor guys can be seen bathing which can make the ambience uncomfortable. However, it has scenic views, a small doable trek and a decent waterfall. Rainy season is the best time to visit. Roughly 20 minutes...
Read moreToo much crowded and not well maintained. Even though some security personnel are taking an entry fees,without any receipt, the money collected seems to be not utilized for its maintenance. The place near the water fall is too dirty. People are also to be blamed for...
Read more