17 एकड़ में फैले कचरे के ढेर को नगर निगम अंबिकापुर द्वारा सॉलिड वेस्ट मेनैजमेंट के द्वारा आज 'स्वच्छता चेतना पार्क' के रूप में बहुत सुंदर गार्डन विकसित किया गया है। उन्होंने कहा कि इस गार्डन को स्वच्छ और सुंदर बनाने वाले नगर निगम के सफाई दीदीयों इसके लिए बधाई की पात्र हैं। अंबिकापुर नगर निगम स्वच्छता में पूरे देश में दूसरे स्थान पर रहा है, जो पूरे प्रदेश के लिए गौरव की बात है। नगर निगम अंबिकापुर के स्वच्छता मॉडल को देश के अलग-अलग हिस्से से देखने आते हैं। अंबिकापुर की स्वच्छता को कायम रखते हुए इसे और बेहतर करने की दिशा में काम करना होगा। स्वच्छता चेतना पार्क आज जिस स्वरूप में नजर आ रहा है। वहां कचरे का ढेर रहता था। यहां से गुजरना बहुत ही कष्ट दायक होता था। लेकिन आज एसएलआरएम सेंटर के दीदीयों के मेहनत एवं लगन तथा जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के सहभागिता से एक सुंदर गार्डन के रूप में विकसित हो चुका है। स्वच्छता चेतना पार्क की जितनी तारीफ की जाए वह कम है। यह पार्क हमारे लिए सौभाग्य एवं गर्व की बात है। सरकार ने मुझे नई जिम्मेदारी के तहत लोगों के घरों में राशन पहुंचाने का दायित्व दिया गया है जिसे बखूबी निर्वहन करने का प्रयास किया जाएगा। स्वच्छता चेतना पार्क बनाने में एसएलआरएम सेंटर ने बहुत मेहनत की है। यहां के कचरे के ढेर ने इस स्थान को बंजर बना दिया था जहां कोई भी फसल उगाई नहीं जा सकती थी। आज यहां अनेक प्रकार के पुष्प एवं फलदार वृक्ष सुशोभित हो रहे हैं। इसके साथ ही एसएलआरएम सेंटर में कचरों का बेहतर निपटान हो रहा...
Read moreJust few years back, it was a dumping ground for all kinds of city garbage. It was hard to pass through the state highway passing nearby due to foul smell. Previous collector/DM (Mrs. Ritu Sen) took interest, initiative and plan to change it into a beautiful park. Now this is a lesson to learn and a model to copy for rest of the municipality in country for the environment friendly disposal of wastes and...
Read moreThis park is built on the ground that was city garbage dumping area. But now the place is transformed into a very beautiful and peaceful park. The park still has a plastic recycling plant .Park has lots of plants,flowers and fitness training machines. This is a great place for morning-evening walks and to bring young...
Read more