Shree Charbhuja Nath Ji Main Mandir
Shree Charbhuja Nath Ji Main Mandir things to do, attractions, restaurants, events info and trip planning
Plan your stay
Posts
उदयपुर से 112 और कुम्भलगढ़ से 32 कि.मी. की दूरी पर यह मेवाड़ का जाना–माना तीर्थ स्थल है, जहां चारभुजा जी की बड़ी ही पौराणिक एवं चमत्कारिक प्रतिमा है। मेवाड़ के सांवलियाजी मंदिर, केशरियानाथ जी मंदिर, एकलिंगनाथ जी मंदिर, श्रीनाथजी मंदिर, द्वारिकाधीशजी मंदिर, रूपनारायणजी मंदिर व चारभुजानाथ मंदिर सुप्रसिद्ध हैं!यह मन्दिर जयपुर से 315 किलोमीटर स्थित he मुख्य मेनू खोलें  खोजें चारभुजा मन्दिर, राजसमंद खरवड़ राजपूत युग का प्राचीन कृष्ण मंदिर भाषा PDF डाउनलोड करें ध्यान रखें संपादित करें यह लेख एक आधार है। जानकारी जोड़कर इसे बढ़ाने में विकिपीडिया की मदद करें। चारभुजा जी एक ऐतिहासिक एवं प्राचीन हिन्दू मन्दिर है जो भारतीय राज्य राजस्थान के राजसमंद ज़िले की कुम्भलगढ़ तहसील के गढ़बोर गांव में स्थित है। [1][2][3][4][5] चारभुजाधर्म संबंधी जानकारीसम्बद्धतासनातन हिन्दू धर्मअवस्थिति जानकारीअवस्थितिगढ़ोर, कुम्भलगढ़ज़िलाराजसमंदराज्यराजस्थानदेशभारतवास्तु विवरणनिर्माताbharat pandiyaअवस्थिति ऊँचाई[convert: invalid number] उदयपुर से 112 और कुम्भलगढ़ से 32 कि.मी. की दूरी पर यह मेवाड़ का जाना–माना तीर्थ स्थल है, जहां चारभुजा जी की बड़ी ही पौराणिक एवं चमत्कारिक प्रतिमा है। मेवाड़ के सांवलियाजी मंदिर, केशरियानाथ जी मंदिर, एकलिंगनाथ जी मंदिर, श्रीनाथजी मंदिर, द्वारिकाधीशजी मंदिर, रूपनारायणजी मंदिर व चारभुजानाथ मंदिर सुप्रसिद्ध हैं!यह मन्दिर जयपुर से 315 किलोमीटर स्थित है विवरणसंपादित करें इस मन्दिर का निर्माण बोराणा राजपूत शासक गंगदेव ने करवाया था। चारभुजा के शिलालेख के अनुसार सन् १४४४ ई. (वि.स. १५०१) में खरवड़ ठाकुर महिपालसिंह व उसके पुत्र राजकुमार लक्ष्मण ने इस मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया था। एक मन्दिर में मिले शिलालेख के अनुसार यहां इस क्षेत्र का नाम "बद्री" था जो कि बद्रीनाथ से मेल खाता है। पौराणिक कथा के अनुसार श्रीकृष्ण भगवान ने उद्धव को हिमालय में तपस्या कर सद्गति प्राप्त करने का आदेश देते हुए स्वयं गौलोक जाने की इच्छा जाहिर की, तब उद्धव ने कहा कि मेरा तो उद्धार हो जाएगा परंतु आपके परमभक्त पांडव व सुदामा तो आपके गौलोक जाने की ख़बर सुनकर प्राण त्याग देंगे। ऐसे में श्रीकृष्ण ने विश्वकर्मा से स्वयं व बलराम की मूर्तियां बनवाईं, जिसे राजा इन्द्र को देकर कहा कि ये मूर्तियां पांडव युधिष्ठिर व सुदामा को सुपुर्द करके उन्हें कहना कि ये दोनों मूर्तियां मेरी है और मैं ही इनमें हूं। प्रेम से इन मूर्तियों का पूजन करते रहें, कलियुग में मेरे दर्शन व पूजा करते रहने से मैं मनुष्यों की इच्छा पूर्ण करूंगा। इन्द्र देवता ने श्रीकृष्ण की मूर्ति सुदामा को प्रदान की और पांडव व सुदामा इन मूर्तियों की पूजा करने लगे। वर्तमान में गढ़बोर में चारभुजा जी के नाम से स्थित प्रतिमा पांडवों द्वारा पूजी जाने वाली मूर्ति और सुदामा द्वारा पूजी जाने वाली मूर्ति रूपनारायण के नाम से सेवंत्री गांव में स्थित है। कहा जाता है कि पांडव हिमालय जाने से पूर्व मूर्ति को जलमग्न करके गए थे ताकि इसकी पवित्रता को कोई खंडित न कर सके। गढ़बोर के तत्कालीन राजपूत शासक गंगदेव को चारभुजानाथ ने स्वप्न में आकर आदेश दिया कि पानी में से निकालकर मूर्ति मंदिर बनाकर स्थापित करो। राजा ने ऐसा ही किया, उसने जल से प्राप्त मूर्ति को मंदिर में स्थापित करवा दी। कहा जाता है कि मुग़लों के अत्याचारों को देखते हुए मूर्ति को कई बार जलमग्न रखा गया है। महाराणा मेवाड़ ने चारभुजानाथ के मंदिर को व्यवस्थित कराया था। कहा जाता है कि एक बार मेवाड़ महाराणा उदयपुर से यहां दर्शन को आए लेकिन देर हो जाने से पुजारी देवा ने भगवान चारभुजाजी का शयन करा दिया और हमेशा महाराणा को दी जाने वाली भगवान की माला खुद पहन ली। इसी समय महाराणा वहां आ गए। माला में सफेद बाल देखकर पुजारी से पूछा कि क्या भगवान बूढे़ होने लगे है? पुजारी ने घबराते हुए हां कह दिया। महाराणा ने जांच का आदेश दे दिया। दूसरे दिन भगवान के केशों में से एक केश सफेद दिखाई दिया। इसे ऊपर से चिपकाया गया केश मानकर जब उसे उखाडा़ गया तो श्रीविग्रह (मूर्ति) से रक्त की बूंदें निकल पड़ी। इस तरह भक्त देवा की भगवान ने लाज रख दी। उसी रात्रि को महाराणा ने सपना देखा जिसमें भगवान ने कह दिया कि भविष्य में कोई भी महाराणा दर्शन के लिए गढ़बोर न आवे तब से पंरपरा का निर्वाह हो रहा है, यहां मेवाड़ महाराणा नहीं आते है। लेकिन महाराणा बनने से पूर्व युवराज के अधिकार से इस मंदिर पर आकर जरूर दर्शन करते है और फिर महाराणा की पदवी ली जाती है। इसी गढ़बोर पर कभी चौहान नाम से पहचान रखने वाले क्षत्रियों के पूर्वज विहलजी चौहान के अनूठे शौर्य पर मेवाड़ के शासक रावल जैतसी ने विहलजी को रावत का खिताब व गढ़बोर का राज्य इनाम में दिया था। आज भी विहलजी चौहान का दुर्ग चारभुजा से सेवंत्री जाने वाले मार्ग पर
MANISH PAMECHA
00
Charbhuja is a renowned temple dedicated to Lord Vishnu and it is located in the Garbhor village based in Kumbhalgarh tehsil of Rajsamand district in Rajasthan, India. This temple has a long lineage of myths and folklore attached to it. It is believed to be one of the most famous spots of Lord Vishnu devotees and is reckoned an epic centre of the Vaishnava cult. It is also believed that the temple and its deity was also worshipped by the Pandavas. The temple was built in the year 1444 AD. Inscriptions inside the temple suggest that the village at that point was known as badri, hence the temple was considered to be the temple of Badrinath or Lord Vishnu. As legends indicate, the idol of this temple is truly miraculous. This idol is 85 cm high. The four arms of the idol hold conch shell, mace, Lotus and discus. The temple is made out of mirrors, marble and also Lime Mortars. Garud ji is installed in the external courtyard of the temple. The temple was built by Shri Gang dev on the divine instructions that he had received in his dreams.
SACHIN RAJPUROHIT
00
Jai Charbhuja ... Very calm place..good ambience..good people...Must visit place ..if you are in Mewar..rajasthan...try attending Rewadi - Dev Julni Ekadashi festival.. and Janmasthami...and the most fabolous festival ..Holi..No entry fee at all. Photos can be clicked at temple premises, but not allowed of main Lord idol...take prasad..take aashirwaad...Visit during the aarti time , you will love the ..atmosphere..be aware of Pandas nearby..there a lots of shops in nearby market of shopping and eating. Must try Malpuaas for "Charbhuja Bhog". Free parking facility.Free water for drinking. Dharmshala stay at nominal price. They provide you place to prepare prasad for offering to lord at nominal cost say 100,200rs
Madhu Vaishnav
00
Charbhuja is a renowned #temple dedicated to Lord Vishnu and it is located in the Garbhor village based in Kumbhalgarh tehsil of Rajsamand district in Rajasthan, India. This temple has a long lineage of myths and folklore attached to it. It is believed to be one of the most famous spots of Lord Vishnu devotees and is reckoned an epic centre of the Vaishnava cult. It is also believed that the temple and its deity was also worshipped by the Pandavas. Charbhuja which means one who has four arms,which refers to Lord Vishnu. It has also been suggested that the idol was also worshipped during the Dwapar age. As legends would have it, many battles have been fought from
sarfiroshi ch
00
Shri Charbhuja Temple is a famous temple of the lord Vishnu in the Garhbor village in Kumbhalgarh tehsil of Rajsamand district in the state of Rajasthan, India. Charbhuja mean ‘four arms’ i.e lord Vishnu of Hindu’s. Charbhuja temple is of lord Vishnu which was built by Shri Gang Dev who received divine instructions from lord Vishnu in his dreams. Believing on his dream, Gang dev recovered an 85 centimeters high idol of Shri Charbhuja ji. It was also believed that more than 125 battles were fought to protect this temple and many times it was submerged in water for its protection. Pandava also worshiped this Shri Charbhuja idol.
Gajendra Singh Rathore
00
Very famous and ancient temple of Lord vishnu. Famous because of there 'Charbhuja' Avatar the main idol is having four arms so this is called 'Charbhuja'. The temple is situated in the village area not so much developed but people love to visit there. On the festival of 'Jaljhulni Gyaras' there is so awesome atmosphere. So many people come there to celebrate that festival and most of them come on foot travelling a long distance. If you are planning to visit Mewar area then this is the must visit place nearby you can visit Rajsamand and Shrinath ji temple in Nathdwara.
SHUBHAM SHARMA
00