बहुत ही सुंदर पार्क है उन्नाव । सेल्फी (selfie point) के शौकीनों के लिए उन्नाव के निराला पार्क के पास बनाया गया ‘I LOVE UNNAO’ लिखा सेल्फी प्वाइंट (selfie point) और फव्वारा सेंटर अब आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इसके लिए एफआईआर कराई जाएगी। सीसीटीवी भी लगवाया जाएगा। सीडीओ ने कहा कि यदि कोई जानबूझकर कर रहा है तो उसको मेरा सन्देश है कि जलिये मगर दीपक की तरह। सेल्फी प्वाइंट बन जाने के बाद से ही यहां सुबह से लेकर देर रात तक लोगों की भीड़ सेल्फी लेते देखी जा सकती है। आज खुद उन्नाव के सीडीओ दिव्यांशु पटेल सेल्फी पॉइंट पर पहुंचे और मौजूद लोगों के साथ सेल्फी ली।
सीडीओ के सेल्फी लेने के बाद ही लोगों में बेहद खुशी देखी गई। जहां एक तरफ यह पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है वहीं दूसरी तरफ सेल्फी प्वाइंट और फव्वारा बन जाने से इसके आसपास अपनी दुकानें लगा छोटे दुकानदारों के भी अच्छी कमाई हो रही है। आज सीडीओ दिव्यांशु पटेल खुद सेल्फी पॉइंट पर पहुंचे ओर लोगों के साथ सेल्फी ली। इस दौरान मौजूद लोगो में बेहद खुशी देखी गयी। उन्नाव में अभी तक कोई भी सेल्फी प्वाइंट नहीं था। वैसे तो उन्नाव में कई पार्क है लेकिन सबसे आकर्षक पार्क निराला उद्यान माना जाता है।
महानगरों की तर्ज पर ही उन्नाव सीडीओ दिव्यांशु पटेल के प्रयास के तहत यहां उन्नाव में निराला पार्क के पास ही सेल्फी पॉइंट बनाया गया है। यहां सेल्फी पॉइंट बनने के बाद से ही ये पॉइंट युवाओं के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। जहां एक तरफ सुबह से लेकर देर रात तक युवाओं सहित बुजुर्गों की यहां भीड़ लगी रहती है। वहीं शाम होते ही रंग बिरंगी रोशनी से नहाया फव्वारा और सेल्फी प्वाइंट बहुत ही आकर्षक लगता है। आकर्षण का आलम यह है कि अब उन्नाव शहर को आने वाले आगंतुक भी यहां पर रुक कर सेल्फी लेना नहीं भूलते। यहां अपने घरों में आये रिश्तेदार को भी लाते हैं, उनके साथ...
Read moreNirala park is one of the biggest park available in unnao city,Park has three big field and one pond constructed for walking,park has a fine collection of different kinds of swing .Park can be used for public meeting and for recreational purposes, Thousands of people use it as their walking and meditation purpose.The park has memorial for great mystical Hindi poet Surya kant tripathi "Nirala" Public automated toilet has been installed but due to negligence of maintenance Authority it is now...
Read moreThis is considered the biggest park in Unnao, so there is plenty of open space. It’s a good spot to hang out with friends in the evening or take a walk. In the mornings, many people come here for running and jogging. There is also a play area with swings for kids, making it suitable for families as well.
However, the overall maintenance is just average.. not very well-kept or premium, but still good enough for...
Read more