जबलपुर शहर से क़रीब ६ किमी की डुमना एयरपोर्ट रोड किसी समय एक वीरान रोड हुआ करती थी जिस पर एयरपोर्ट आने वाली एकाध फ्लाइट के यात्रियों को या एशिया के सबसे बड़े शहरी वन डुमना पार्क में आने वालों की गवाह बनती रही उस समय एकाध ढाबे जैसी एक दुकान हुआ करती थी ये मामामेग्गी पॉइंट जहां चाय कॉफ़ी और मेग्गी नूडल्स मिला करता था जो डुमना पार्क आने वाले कुछ लोकल टूरिस्ट और यहाँ खुले ट्रिपल आईटी डीएम , हितकारिणी इंजीनियरिंग कॉलेज ,डेंटल कॉलेज, आर्किटेक्चर कॉलेज , स्टेट इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट ( पुराना फ़ूड क्राफ़्ट इंस्टिट्यूट) के छात्रों और युवाओं के लिए कुछ समय बिताने का स्थान हुआ करता था वही मामा मेग्गी पॉइंट ढाबा अब एक अच्छे बड़े ढाबे में परिवर्तित हो गया कभी कुछ समय के लिए खुलने वाला ढाबा अब १० बजे सुबह से रात्रि ९ से १० बजे तक खुला रहता है और अब इसमें एक बड़ा और एक छोटा हॉल है जिस्म अच्छी चेयर्स भी लगी है साथ ही बाहर भी खुले में बैठनी की व्यवस्था है यहाँ पार्किंग स्पेस फ्री और काफ़ी बड़ा है और अब मेग्गी के अलावा सैंडव्हिचेस, पास्ता, पिज़्ज़ा, नूडल्स चाइनीस राइस शेक्स आइसक्रीम मोमोस फ़्रेंच फ़्राइज़ बर्गर्स उपलब्ध है जो काफ़ी कम क़ीमत पर उपलब्ध है यहाँ कैश के अलावा डिजिटल पेमेंट कर सकते हैं अपनी प्राकृतिक सुंदरता के अतिरिक्त नयी शानदार सड़क ने इसे एक लोकप्रिय टूरिस्ट डेस्टिनेशन बना दिया
यहाँ आना निजी गाड़ी या टैक्सी आदि से ही आना संभव है क्यूकी कोई पब्लिक ट्रांसपोर्ट उपलब्ध नहीं है साथ ही नॉन वेज गुण की डिशेज़ भी नहीं मिलेंगी यहाँ की चाय बहुत टेस्टी होती है हर दिन ढाबा स्पेशल आइटम्स स्पेशल रेट्स पर भी उपलब्ध होते है
पास में ही रानी दुर्गावती विश्व विद्यालय है इण्डियन कॉफ़ी एसोकॉपडुमना एयरपोर्ट है खँडारी जलाशय है तथा फाइव स्टार होटल हिल्टन एवं डॉ शुक्ला आई हॉस्पिटल एवं हितकारिणी निजी विश्व विद्यालय...
Read moreIt is the best place to hangout with friends... Specially at evenings.. Very silent place.. And mama Maggie point Maggi is delicious... Best...
Read moreHum ynha week m ek ya do baar aa hi jate hai,ynha time spent krne k liye bhut mst view hai,ynha baithne ki bhut achi suvidha hai,m jnha ki apko khuch video or photos m dikha deta hun,ynha ka burger bhut shi lgta hai,agr ap ynha aao, Manchurian or chvl ap le skte hai,tasty b lgenge or km budget m apka pet bhr jayga,aaj k hi din hmne ynha pizza taste Kiya,bhut testy,230 rupees ka hai,lekin pasta hme acha nhi lga ynha ka, Ap ynha burger use try...
Read more