बहुत सुंदर पृष्ठभूमि है, यहां पर प्रसाधन कक्ष भी उपलब्ध है किन्तु साफ-सफाई नहीं किए जाने के कारण उसका प्रयोग करने का विचार त्यागना पड़ेगा। सुरक्षा के लिए 24 घण्टे प्रहरी भ्रमणशील रहते हैं, वर्ष 2019 में टिकटों के मूल्य पुनरीक्षित किए गए हैं और उन्हें 20 रुपए प्रति व्यक्ति करने का प्रावधान किया गया है। साइकिल को खड़ा करने की पर्याप्त व्यवस्था है। चौ पहिया वाहनों को द्वितीय प्रवेश द्वार के ही समक्ष स्थिर किया जा सकता है। स्थिर कर ने का शुल्क 40/- प्रति वाहन नियत किया गया है। चारबाग स्टेशन के पूर्वोत्तर रेलवे से यह स्थान 7 किलोमीटर और उत्तर रेलवे स्टेशन के लोकोशेड वाले स्थान से 2.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, जहां से हर समय विक्रम टैक्सी उपलब्ध रहती है जो मात्र 5 रुपए किराए में लक्ष्य तक छोड़ देते हैं। अमौसी एयरपोर्ट से यह स्थान कार के द्वारा 15 मिनट की दूरी पर स्थित यह अनोखा पार्क है जहां के वृक्षों को बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्षा द्वारा बेरहमी से कटवा दिया गया था। पूर्व में इस स्थान पर अंग्रेजों के खिलाफ जाने पर क्रांतिकारियों को कैद किया जाता था। आज़ादी के बाद यहां पर राजनीतिक दलों के नेताओं को भी रखे जाने के अतिरिक्त सामान्य कैदियों को भी कैद किया जाता था। यहां पर कुछ चित्र देखने को मिलते हैं जो कैदियों द्वारा ही निर्मित लकड़ी पर नक्काशी के बढ़िया काम को दर्शाते हैं। इसी प्रकार यहां जेल की दीवारों पर भित्तिचित्र भी उकेरे गए थे जो बहुजन समाज पार्टी के द्वारा नष्ट करा दिए गए हैं। वैसे यह पार्क वर्ष 1984 में एक जेल के रूप में जाना जाता था और तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी द्वारा जेल के विस्तारीकरण की योजना बनाई गई किन्तु यह योजना परवान चढ़ने से पहले ही सरकार चली गई और योजना पर पानी फ़िर गया। गोमतीनगर के रेलवे स्टेशन से यह स्थान 15 किलोमीटर दूर है और ऐशबाग रेलवे स्टेशन से 8 किलोमीटर एवं लखनऊ सिटी रेलवे स्टेशन से 11 किलोमीटर दूर तथा बादशाह नगर रेलवे स्टेशन से 24 किलोमीटर दूर स्थित है। इन समस्त स्थलों में से मात्र बादशाह नगर रेलवे स्टेशन ही चारबाग रेलवे स्टेशन से मेट्रो रेल परियोजना के तहत...
Read moreIn this park you can find so many places to click a very beautiful picture for that you should have a DSLR for best results otherwise a phone can also click a very good picture just like I have a realme 8 phone so I can think of very good pictures in wide angle camera but I suggest you to go with a DSLR and also you can find bhelpuri...
Read moreIn this park you can find so many places to click a very beautiful picture for that you should have a DSLR for best results otherwise a phone can also click a very good picture just like I have a realme 8 phone so I can think of very good pictures in wide angle camera but I suggest you to go with a DSLR and also you can find bhelpuri...
Read more