मैंने स्पीति की एक बजट ट्रैवल वाली सीरीज चालू की थी, पर बीच में लद्दाख याद आ गया और उसे छोड़ दिया। 😛
उसमें मैंने लिखा था कि कल्पा में घंटो इंतजार करने के बाद हमे नाको के लिए बस मिली। फिर लोकल बस की जर्नी भी मजेदार रही।
नाको पहुंचने से पहले मैं गूगल पर होमस्टेस ढूंढने लगी थी। अक्सर रिव्यू पढ़के उनके बारे में सही इनफॉर्मेशन मिल जाती है। कई लोग fake रिव्यू भी डलवाते हैं, पर अक्सर वो कुछ शब्दों या दो चार लाइन के होते हैं। पर जब आपको बहुत ही पर्सनलाइज्ड लंबा रिव्यू दिखे, जिसमें सब डिटेल में लिखा गया हो, वो रिव्यू ज्यादातर authentic होते हैं। तो ऐसे रिव्यूज के आधार पर मैं होमस्टे ढूंढती हूं😊
कई बार छोटे होमस्टे का फोन नंबर उपलब्ध नहीं होता, तो मैं उनका फेसबुक पेज या गूगल पर जाके उनका नंबर ढूंढती हूं। फिर भी नही मिलता तो गूगल मैप में उन्हें msg करने का ऑप्शन होता है, तो msg कर देती हूं।
तो नाको के लिए रिव्यूज के आधार पर रिकपा होमस्टे फाइनल किया पर उनके फोन नंबर पर कोई फोन ही नहीं उठा रहा था। बस अड्डे पर उतर कर हमने सोचा कि चलो जाकर ही बात कर लेंगे।
अब बस से उतरने के बाद, थकान और अपने 10-15 किलो के बैकपैक के साथ चलना मुश्किल तो हो रहा था पर सामने का नजारा देख थकान दूर होने लगी। तभी एक लोकल व्यक्ति भी साथ चलने लगे और उनसे बात करते करते आधा रास्ता बीत गया।
पर चलते चलते हमें समझ आया कि रिकपा होमस्टे तो नाको के अंतिम छोर पर है, मतलब करीब एक किमी और चलना बचा था। ये मेरे लिए नई सीख थी कि अगली बार सबसे पास का होमस्टे ढूंढा जाए।
जाते जाते ये भी लगा कि अगर वहां जगह नहीं मिली या वो पसंद न आया हमे तो फिर लौट कर आने की हिम्मत न होगी।
जैसे तैसे हम वहां पहुंच गए और Rs.700 प्रति व्यक्ति में उनका कमरा ठीक लगा। वैसे उनका रेट 900 रुपए प्रति व्यक्ति है, पर हमारे बस अड्डे से लेकर वहां तक चल कर आने की बात सुन के होमस्टे के मालिक पनमा जी ने मुस्कुरा कर रेट 700 कर दिया। 😊
इसमें रात का डिनर और ब्रेकफास्ट भी included था। आधे घंटे आराम करके हमारी थकान दूर हो गई। हम फिर निकल गए नाको झील की तरफ, जो लगभग उनके होमस्टे के पीछे ही थी। सूरज का ढलना और झील में उगते हुए चांद का प्रतिबिंब बहुत सुंदर लग रहा था। थोड़ा और घूमकर हम होमस्टे वापस खाना खाने पहुंच गए।
पनमा जी ने उनके पारंपरिक चूल्हे पर सेंक कर गर्मागर्म रोटियां खिलायी। खाना घर जैसा और बेहद स्वादिष्ट था। उन्होंने खिलाया भी बहुत प्यार से और बातें भी खूब की हमसे। अब हमे बिलकुल भी खेद नही था इतने दूर पैदल चलके आने का।❤️
अगले दिन हमने सुबह सुबह तैयार होकर मोनेस्ट्री देखी, कुछ फोटोज खिंचवाई और वापस होमस्टे में आकर नाश्ता किया। पनमा जी ने स्वयं ही कहा कि वो अपनी कार में हमें बस अड्डे तक छोड़ देंगे।😊
हम उनकी आवभगत और सरल स्वभाव से वैसे ही बेहद खुश थे, उनकी इस बात ने और भी मन मोह लिया। मैंने 700 के बदले 900 ही पेमेंट किया, मतलब दो व्यक्तियों का Rs.1800।
उन्होंने हमें बस अड्डे तक छोड़ा, हमने उन्हें दिल से धन्यवाद दिया और फिर हम लग गए काज़ा की बस के इंतज़ार में..
मजबूरन क्रमशः😬
फोटो नाको की है, सितंबर, 2021
पहली पोस्ट का लिंक कमेंट...
Read moreJust another commercial eatery place. No car parking, have to park at your own risk in next street. Food is not great; mom said no salt in chutney. I tried parotta and chapati felt its over roasted item. Have to wait to get a seat in peak time. Tissue papers was hidden not openly available to one who was the hands, have to go and ask at counter.
Small incident to highlight, one beggar with cow came and asking he is hungry and donate something to eat. As customer we are able understand his situation and able to contribute little amount. But hotel management is concerned him to send him out as he is blocking the way and he is not ready to move. The whole scene continued for 5 minutes. It created bad impact...
Read moreThis is located near sr nagar signal towards vengalrao park, they are offering all kinds Tiffin's at morning, after noon lunch and snacks at evening based on their locality taste not so large variety of food items not available there. Inside the tiffin center neat and hygiene but serving plates is so dirty all plates covered with brown spots. No one knows that why because they took the plate quickly pouring the chutney in to it all the spots covered with chutney if any one saw that ask about the spots in plates they answering rudely here is any item not for sale you just go outside. The only minus point in that tiffin center. There is no tiffin center surrounding 2 kms radius in...
Read more