Pasted as received….. नीचे दिख रहा प्लेट छोला भटूरा है इसकी खासियत ये है की ये आईजीआई एयरपोर्ट नई दिल्ली में खाया जा रहा है आइए इसकी कुछ विशेषता बताएं इसकी कीमत की बात करें तो यह मात्र 550 रुपए का एक प्लेट है जिसमे 10 ग्राम प्याज, 5 ग्राम अचार 75 ग्राम छोला और 2 पीस भटूरा है टैक्स जोड़ कर इसका कुल मूल्य 675 रुपए हो जाता है अब इसका रिव्यू करते हैं, खाने में औसत से कम अच्छा भटूरा काफी कड़ा था छोले में मसाला और नमक नाम मात्र का था, इसके पीछे तर्क दिया जाता है की जहाज में बड़े लोग सफर करते हैं इस लिए मसाला कम डाला जाता है, और नमक इसलिए कम रखते हैं की रहीस लोगो को BP की दिक्कत होती है इसलिए जिसे आवश्यकता हो वो जरूरत के हिसाब से नमक ऊपर से डाल ले और हां ये नमक भी आप को "साल्ट स्पाइस ब्लेंड" नाम के पैकेट में मिलेगा जिसके लिए मात्र 22 रुपए अलग से देने होंगे जिसे सुनने के बाद ऐसा लगा मानो एक पुड़िया नमक जेब में भर के रख लेना चाहिए था तो इतना पैसा देने के बाद आप को छोला दुबारा नही मिलेगा अगर लेना है तो 350 रुपए का सिर्फ 1 कटोरी छोला लेलो लेकिन इस बार इसमें आलू का टुकड़ा गायब होगा सब खाने पीने के बाद आप को टिशू पेपर तो भर भर के मिलेगा लेकिन अगर आपको पानी पीना है तो 100 रुपए का आधा लीटर पानी लेना होगा वो मुफ्त नही है
इतना सब के बाद भी आश्चर्य की बात ये है की ये बड़ा कैफे हो या छोटी काफी की दुकान एयरपोर्ट में लोग भर भर के खा रहे हैं मन में टीस थी की खाना काफी महंगा है लेकिन खुद को तसल्ली भी देनी थी की हम एयरपोर्ट पे हैं और हमारी हैसियत है ये खाने की लेकिन सच बोले तो इस ट्रेंड को बदलना चाहिए, दिल खोल के घर का बना खाना लेके एयरपोर्ट पे आइए कोई मनाही नहीं है खाने की दबा कर खाइए, लेकिन हम लोग ऐसा नही करते क्यों ऐसा करते समय हम मिडिल क्लास लगते हैं और हैं चाहते हैं की लोग हमे अमीर समझें इस दिखावे के चक्कर में हम अपना पैसा बरबाद करते हैं ,और दूसरे की जेब भरते हैं खैर ये सब राज काज है, ओवर ऑल छोला भटूरा 640...
Read moreHaldiram's - Indira Gandhi International Airport (Delhi)
"A reliable taste of India! Haldiram's at Delhi Airport is a lifesaver for a quick and tasty meal or snack. Whether you're craving their classic sweets, savory snacks, or a satisfying meal, they offer a consistent and familiar taste. Perfect for a pre-flight treat or a last-minute...
Read moreI found stones in my mouth twice while eating their burfi — in two different sweets! I ignored it the first time, but the second time the stone was so big I almost thought I broke my tooth. Had to throw away all the sweets. Extremely disappointed with the quality control. Look at the attached image to see how big...
Read more